Wednesday 30 September 2015

Hindi Vyakaran Material - Class 9th (Course B) Hindi

हिंदी बोलने या लिखने के लिए हमें कुछ नियमों की आवश्यकता पड़ती है। इन्हीं नियमों को हम हिंदी व्याकरण कहते हैं। हम आपके लिए कक्षा नौंवीं (कोर्स - 'ब') की हिंदी व्याकरण प्रस्तुत कर रहे हैं। इन्हें पढ़ने के लिए आपको नीचे दिए गयी सूची में से केवल अपने अध्याय पर क्लिक करना है।

वर्णमाला

वर्ण विच्छेद

पाठ्य-पुस्तक 'स्पर्श-I' में प्रयुक्त वर्ण-विच्छेद शब्द

'र' के अनेक रूप

अनुस्वार और अनुनासिक

नुक्ता

उपसर्ग (पाठ्य-पुस्तक 'स्पर्श-I' में प्रयुक्त उपसर्ग शब्द)

• प्रत्यय (पाठ्य-पुस्तक 'स्पर्श-I' में प्रयुक्त प्रत्यय शब्द)

• संधि

• पाठ्य-पुस्तक 'स्पर्श-I' में प्रयुक्त संधि शब्द

• विराम-चिह्न

No comments:

Post a Comment